पूरे बिहार में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पटना,गया और मुजफ्फरपुर समेत आठ शहरों में शनिवार को शिमला से भी अधिक ठंड रही।राज्य के 9 शहरों में न्यूनतम तापमान में लगातार कमी होने से शीतलहर की स्थिति है। गया में शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जबकि शिमला का न्यूनतम तापमान शनिवार को 7.6 डिग्री रहा। वहीं मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान शनिवार को 6.5 डिग्री रहा।
राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री रिकॉर्ड किया। वहीं गया, अररिया, सासाराम, शेखपुरा, बांका और नवादा में भी शिमला से ज्यादा ठंड रही। मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, सबौर, मोतिहारी में भीषण शीत दिवस जबकि छपरा में शीत दिवस घोषित किया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी सूबे में करीब एक हफ्ते तक ठंड से विशेष राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे है। राज्य में दो दिन तक भयंकर ठंड पड़ेंगे इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।राज्य में ठंड का प्रकोप ऐसा है कि लोग घरों में दुबके हुए है। अलाव के सहारे लोग इस ठंड में गुजारा कर रहे है।
वहीं इस भीषण सर्दी में मुजफ्फरपुर जिले के सभी स्कूल 11 जनवरी तक बंद कर दिए गए है। डीएम ने इसे लेकर शनिवार को आदेश जारी किया।इससे पहले सात जनवरी तक स्कूल बंद किए गए थे। उधर, राजधानी पटना में भी 14 तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 15 को रविवार है, इसलिए अब पटना के स्कूल 16 को खुलेंगे।
भीषण सर्दी से समस्तीपुर में चार और पश्चिम चंपारण के नवलपुर में एक की मौत हो गई। नवलपुर में बाला देवी (48) की मौत ठंड से हो गई। जबकि समस्तीपुर के कल्याणपुर में दो और मोरवा व मोहनपुर में एक-एक की मौत हुई है।