मुजफ्फरपुर जिले के नवगठित छह नगर पंचायतों के लिए कर्मियों की बहाली आउटसोर्सिंग से की जाएगी। जैसे ही लिए सभी नगर पंचायतों में बोर्ड के गठन हो जायेगा वैसे ही आउटसोर्सिंग से बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त एनके चौधरी ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायतों में कर्मियों की बहाली आउटसोर्सिंग से की जानी है। वहीं, माधोपुर सुस्ता व मुरौल नगर पंचायत के भवन के लिए सरकारी भूमि चिह्नित की गई है। आगे की प्रक्रिया बोर्ड गठन के बाद शुरू होगी।
बता दें कि नगर निगम कर्मियों की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में निर्णय लिया गया है कि नगर पंचायतों में कर्मियों की बहाली आउटसोर्सिंग से संविदा के आधार पर की जाए। इसके लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर सभी प्रभारी अधिकारियों को जरूरत के आकलन का निर्देश दिया गया है। अब तक जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक सभी छह नवगठित नगर पंचायतों में छह दर्जन कर्मियों की आवश्यकता होगी। इन कर्मियों में मुख्य व उपमुख्य पार्षद के अलावा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के लिए आदेश पाल व सहायक शामिल हैं। इनके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर व क्लर्क की भी आवश्यकता जताई गई है। सफाई कर्मियों की व्यवस्था नगर पंचायतों में आउटसोर्सिंग से होगी।