बिहार में नीतीश सरकार को बीजेपी हर मोर्चे पर घेर रही है। फिर चाहे वो हेलीकॉप्टर और जेट खरीद का मामला हो, नीतीश की समाधान यात्रा हो, या फिर आरजेडी के नेताओं के विवादित बयान हो। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एख बार फिर कई मुद्दों पर महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री राजद के दबाव में है। राजद के विधायकों- मंत्रियों के अनर्गल बयान पर चुप्पी साध लेते हैं। कैबिनेट की बैठक में सीएम की फजीहत होती है। लेकिन मुख्यमंत्री जी डर से चुप है कि राजद कहीं जदयू को हटाकर अपनी सरकार न बना ले और मुख्यमंत्री जी को आश्रम के लिए चलता न कर दे।
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए निखिल आनंद ने कहा कि दिलचस्प है कि “मिस्टर मालूम नहीं मुख्यमंत्री” को अपने राजकाज में हो रही किसी भी घटना, अपराध, विवादास्पद बयान की जानकारी नहीं होती है। मुख्यमंत्री ने अपने कोटे में बकायदा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रखा हुआ हुआ है। नीतीश जी की यात्रा में पूरा जिला प्रशासन के साथ गृह विभाग के पदाधिकारी तो छोड़िए डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को भी अक्सर साथ रखते हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री को कुछ भी नहीं मालूम होता है और वे अनभिज्ञता जाहिर कर जवाब देने से बच निकलते हैं।
वहीं हेलीकॉप्टर के निजी इस्तेमाल पर निखिल आनंद ने तेज प्रताप यादव को घेरा, उन्होने कहा कि बिहार में अजब- गजब सरकार है। वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव अपने निजी यात्रा एवं निजी कार्यक्रमों के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग कर रहे हैं। तेज प्रताप के हेलीकॉप्टर यात्रा में पुष्पांजलि, स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण, पूजा- पाठ, अपने निजी लोगों से मुलाकात और घूमने- फिरने के लिए हेलीकॉप्टर पर उड़ान भर रहे है। सिर्फ दिखावे के लिए अधिकारियों को दबाव देकर इसमें एक सरकारी कार्यक्रम जबरन घुसा दिया गया है ताकि कोई सवाल ना उठाए।
Source : Hindustan