प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पराक्रम दिवस के अवसर पर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों का नामकरण करने का फैसला लिया। दरअसल, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कुछ द्वीप ऐसे थे, जिनका अभी तक कोई नाम नहीं था। सोमवार को प्रधानमंत्री ने इन 21 अनाम द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखने का निर्णय लिया। देश के सैनिकों को दिए गए इस सम्मान का हर कोई स्वागत कर रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परमवीर चक्र विजेताओं, हमारे राष्ट्र के सच्चे नायकों के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। जय हिन्द’

सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म ‘शेहशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा (कारगिल युद्ध 1999) का किरदार अदा करने वाले अभिनेता सिद्धाथ मल्होत्रा ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत किया है। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘अंडमान-निकोबार के एक द्वीप का नाम हमारे नायक कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने की खबर से ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं! मेरा दिल गर्व से फूल गया है। मुझे पर्दे पर उनकी भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए इस कदम से यह सुनिश्चित हो गया कि हमारे बीच शेरशाह हमेशा जीवित रहेगा।

अजय देवगन

अजय देवगन ने भी प्रधानमंत्री के इस फैसले की सराहना की है। बता दें, अभिनेता ने फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ में कैप्टन मनोज पांडे की भूमिका निभाई थी। उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए लिखा, ‘एक द्वीप का नाम कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (परमवीर चक्र) के नाम पर रखना यह आश्वस्त कर रहा है कि मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान की जो मिसाल कैप्टन ने हमें दी है, वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। धन्यवाद पीएम नरेंद्र मोदी जी।’

nps-builders

अनुपम खेर

‘द कश्मीर फाइल्स’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों का नाम 21 परम वीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के नाम पर रखा जा रहा है! सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को कोटि-कोटि नमन! जय हिन्द!’

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *