नेपाल में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाले चार भारतीय युवाओं का शव आज उनके घर पहुँच जायेगा. ये चारों युवक यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं. इस मामले में जानकारी देते हुए गाजीपुर के डीएम ने बताया कि वो लगातार नेपाल एम्बेसी के संपर्क में हैं. शवों की शिनाख्त हो चुकी शवों के पहुचंते ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
बता दें कि पिछले दिनों नेपाल में यति एयरलाइन्स का विमान पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस भीषण विमान हादसे में 4 क्रू मेंबर्स सहित कुल 72 लोग मारे गए थें. इस हादसे में 4 भारतीय की भी जान चली गयी थीं. मृतकों की पहचान गाजीपुर के सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा,अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा के रूप में हुई थीं.
गौरतलब हैं कि अभी तक परिजनों को मृतकों के शव नहीं सौपें गए हैं.गाजीपुर के डीएम के मुताबिक चारों शव आज यूपी पहुंचेंगे. योगी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपया मुआवजा देने की घोषणा की गयी हैं. लेकिन कांग्रेस ने सरकार से 50 लाख रुपया और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गयी हैं.