पटना को छोड़कर राज्यभर के सभी गांवों में बिजली बिल की गड़बड़ियों में सुधार के साथ ही राजस्व संग्रह के लिए कैंप लगेगा। बिजली कंपनी यह कैंप फरवरी और मार्च में लगाएगी। कनीय विद्युत अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि अपने प्रशाखा के अंतर्गत आने वाले 50 फीसदी गावों में फरवरी और शेष 50 गांवों में मार्च में कैंप लगाएंगे।
जिन प्रशाखाओं में 50 से अधिक गांव होंगे, वहां एक दिन में एक से ज्यादा गांव में कैंप लगाया जाएगा। कैंप लगने की जानकारी प्रत्येक पंचायत के मुखिया, सरपंच और वार्ड पार्षदों के माध्यम से लोगों को दी जाएगी। बिजली कंपनी के महाप्रबंधक (राजस्व) अरविंद कुमार ने तत्काल प्रभाव से कैंप लगाने का निर्देश दिया है। कैंप में ऑन द स्पाट शिकायतों का निपटारा होगा। कैंप में बिल का सुधार नहीं होने पर स्थल निरीक्षण कर अधिकतम सात दिनों में सुधार किया जाएगा। 31 मार्च तक इस आदेश का पालन करना होगा।
Source : Hindustan