बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के गणित और हिंदी विषय के पेपर जो वायरल हुए थे, वो जांच में फर्जी निकले हैं। बुधवार को पहली पाली में आयोजित गणित विषय का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई, इससे पहले पेपर वायरल होने लगा। इसके बाद 12वीं के छात्र-छात्राओं को पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने का डर सताने लगा। इसके बाद दूसरी पाली में आयोजित हिंदी का पेपर भी इंटरनेट पर आ गया। हालांकि, जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जांच की, तो दोनों वायरल पेपर फर्जी निकले।
इंटर परीक्षा का पेपर लीक नहीं होने की पुष्टि होने के बाद स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों ने फर्जी प्रश्न पत्र को वायरल कर दिया। गणित और हिंदी की परीक्षा शुरू होने के पहले फर्जी प्रश्न पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। लेकिन जांच में पेपर गलत पाया गया। वायरल पेपर में दिए गए प्रश्नों का असल प्रश्न-पत्र से कोई लेना-देना नहीं था।
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई, जो 11 फरवरी तक चलेगी। पहले दिन गणित और हिंदी की परीक्षा हुई। गुरुवार को पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में आर्ट्स फैकल्टी के लिए अंग्रेजी का पेपर है। नकल को लेकर भी इस बार बिहार बोर्ड सख्त दिख रहा है। पहले दिन विभिन्न जिलों में 68 नकलबाज स्टूडेंट्स को पकड़ा गया और उन्हें एग्जाम से निष्कासित कर दिया गया।
Source : Hindustan