बिहार के सीनियर आइएएस अधिकारियों में एक के के पाठक अपनी ईमानदार एवं कड़क मिजाज छवि के कारण जाने जाते है। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद हमेशा उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। फिलहाल उन्हें मद्य निषेध विभाग की कमान सौंपी गयी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों के के पाठक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां मीटिंग के दौरान वो गुस्से में आकर जमकर गाली बक रहे हैं।
के के पाठक का जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वो किसी मीटिंग के दौरान का है। इस वीडियो में वो एक प्रशासनिक पदाधिकारी पर भड़के हुए है। खबर के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस बैठक में वो एक डिप्टी कलेक्टर को जमकर गाली दे रहे है।
बिहार का गालीबाज IAS! करने लगा मां-बहन! केके पाठक का आया UNCUT वीडियो! डिप्टी कलेक्टर के साथ बिहारियों को भी नहीं छोड़ा… सुनिए अधिकारियों के साथ मीटिंग में क्या कह रहे हैं… डिप्टी कलक्टर की 'क्लास' लगाने की कड़क तैयारी! बिहार की चेन्नई से तुलना…बयान: सुनील तिवारी, बासा pic.twitter.com/Jv0e0Hh1LS
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 2, 2023
गुस्से में आकर के के पाठक ने बिहार के लोगों को भी लपेट लिया। ट्रैफिक सिगनल पर लोगों की हरकतों को लेकर वो भड़क उठे। बिहार के प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए के के पाठक ने कहा कि यहां का आदमी क्या आदमी है। क्या ट्रैफिक सिगनल पर देखा नहीं है। बायें से किसी को देखा है क्या। देखे नहीं हो बेली रोड पर, लाल लाइट है फिर भी पें पें पें पें करेगा, हॉर्न बजाएगा। ऐसा चेन्नई में कहीं देखा है क्या?
तभी वीडियो कांफ्रेंसिंग पर किसी की आवाज आती है कि सर गलती हो गयी है। उसपर के के पाठक भड़के उठे, उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को मां–बहन की गाली देकर कहा कि अभी इसकी बैंड बजाता हूं। इसके बारे में लिखकर दो मुझे दो चार लोग और वो बैठक से बाहर हो जाते हैं।
वहीं इस इस वायरल वीडियो ने बिहार के प्रशासनिक महकमें में खलबली मचा दी है। बिहार प्रशासनिक सेवा संघ यानि बासा के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने के.के. पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि के.के. पाठक उत्पाद, मद्य निषेध औऱ निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव होने के साथ–साथ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान बिपार्ड के डीजी भी है। उनका इस गाली–गलौज से भरा हुआ वीडियो को देखने के बाद बिहार के प्रशासनिक अधिकारी स्तब्ध हैं। साथ ही सुनील तिवारी ने के के पाठक को मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति बताया।
हालाकि वायरल वीडियो और किसी भी दावे की पुष्टि Muzaffarpur Now नहीं करता है.