14 फरवरी को जिले में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। सीएम हेलीकॉप्टर से बैरिया स्थित नई पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। यहां से शहर के कंपनीबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए नई पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड के निर्माण के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार व एसडीएम पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने रविवार को भवन निर्माण विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ नई पुलिस लाइन मैदान का जायजा लिया। हेलीपैड के पास बैरिकेडिंग बनाने का निर्देश दिया गया। नई पुलिस लाइन मैदान से लेकर शहर के कंपनीबाग तक की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं, सेंटर के उद्घाटन के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम व मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है।
सकरा के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री होंगे शामिल
अधिकारियों ने बताया कि सीएम सेंटर के उद्घाटन के अलावा सकरा के सकरा वाजिद व विशुनपुर बघनगरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के दौरान जीर्णोद्धार किए गए तालाब का जायजा लेंगे। वे जीविका कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से विकास योजनाओं के संबंध में फिडबैक ले सकते है।
व्यवस्थाओं को लेकर शुरू की गई तैयारी
सेंटर से ट्रैफिक कंट्रोल, सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे, फ्लड सेंसर व पर्यावरण आदि की निगरानी की जानी है। समाधान यात्रा को लेकर सकरा में भी एक हेलीपैड का निर्माण कराया जाएगा। सकरा, बैरिया, लक्ष्मी चौक, सिकंदरपुर, कंपनीबाग व आसपास के इलाकों में रूट प्लान, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, बैठक आदि व्यवस्थाओं के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
Source : Hindustan