हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अम्ब में बुधवार रात 12 बजे अचानक लगी आग में बेनीपुर के चार बच्चे जिंदा जल गए। मृतकों में बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के नंदापट्टी निवासी रमेश दास के तीन बच्चे नीतू कुमारी (12), भोला कुमार (09) व शिवम कुमार (07) और डखराम निवासी बैजनाथ तांती के पुत्र आजाद कुमार (16) शामिल हैं।
गुरुवार सुबह यह सूचना मिलते ही नंदापट्टी और डखराम में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि रमेश अपने भांजा आजाद के साथ अम्ब में भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करता था। सभी पास में ही झुग्गी-झोपड़ी में रहते थे। बुधवार रात रमेश व उसकी पत्नी एक कमरे में और उनके बच्चे दूसरे कमरे में सोए थे। आजाद भी बगल के कमरे में सोया था। इसी दौरान बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बीनीपुर सीओ भुवनेश्वर झा ने बताया कि राहत राशि के लिए रिपोर्ट भेज दी गयी है।