उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की रामपुरहरि शाखा के करीब दो दर्जन से अधिक खाताधारियों के खाते से लाखों रुपये की अवैध निकासी कर ली गई है। अवैध निकासी का आरोप बैंक के सीएसपी संचालक पर लगाया गया है। गुरुवार को इसको लेकर खाताधारियों ने बैंक के गेट पर जमकर हंगामा किया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। इसके बाद रौनक खातून समेत 16 खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर सीएसपी संचालक संजीव कुमार पर अवैध निकासी का आरोप लगाया है। शाखा प्रबंधक चंदन झा ने बताया कि आरंभिक जांच में करीब चार लाख रुपये से अधिक की निकासी होने की शिकायत मिली है। सभी आवेदन को क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजा जा रहा है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source : Hindustan