बिहार में आईपीएस विकास वैभव और शोभा अहोतकर को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतावनी के बावजूद आईजी होमगार्ड विकास वैभव ने एक और तमतमाता ट्वीट किया है, जिससे बिहार की राजनीति और गर्मा गई है। आईपीएस अधिकारी ने अपने हालिया ट्वीट में किसी का नाम लिए बिना मूर्ख के पांच लक्षण बताए हैं। सीएम नीतीश पहले कह चुके हैं कि किसी अधिकारी को कोई दिक्कत है तो उसे अपने सीनियर को बताना चाहिए। ऐसे ट्वीट नहीं करना चाहिए।
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने शनिवार को फिर से एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने संस्कृत का एक श्लोक लिखा और फिर उसका अर्थ बताया। उन्होंने लिखा, “मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा,क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः। अर्थात -एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमंड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी।” हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
"मूर्खस्य पञ्च चिह्नानि गर्वो दुर्वचनं तथा ।
क्रोधश्च दृढवादश्च परवाक्येष्वनादरः ।।"अर्थात – "एक मूर्ख के पांच लक्षण होते हैं घमण्ड, दुष्ट वार्तालाप, क्रोध, जिद्दी तर्क और अन्य लोगों के लिए सम्मान में कमी ।"#SaturdayThoughts
— Vikas Vaibhav, IPS (@vikasvaibhavips) February 11, 2023
बता दें कि दो दिन पहले आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने ट्वीट कर आरोप लगाए कि डीजी शोभा अहोतकर गाली देती हैं। इसका ऑडियो होने का दावा भी किया। इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया कि वे अपने सीनियर अफसर पर आरोप लगा रहे हैं और उनकी छवि धूमिल क्यों कर रहे हैं। इसके बाद दोनों अधिकारियों के बीच विवाद गहरा गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी एक दिन पहले इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी का काम ट्वीट करना नहीं है। यह गंदी बात है। अगर किसी अफसर को कोई दिक्कत है तो उसे सार्वजनिक न करे और अपने सीनियर अधिकारी से बात करे।
Source : Hindustan