मुजफ्फरपुर : समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार 14 फरवरी को शेरपुर, बेला औद्योगिक क्षेत्र, कंपनीबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भवन और कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई है। डीएम प्रणव कुमार, डीडीसी आशुतोष द्विवेदी व एसएसपी राकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ रविवार को शेरपुर पहुंचकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और पंचायत सरकार भवन आदि का जायजा लिया।
पटना से सीएम नीतीश कुमार के 14 फरवरी की सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से शेरपुर स्थित गंडक प्रोजेक्ट परिसर पहुंचने की संभावना है। फिर कार से शेरपुर पंचायत में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान करेंगे। हाल में बने वेलनेस सेंटर व पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। सीएम वेलनेस सेंटर पर मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं की पड़ताल के साथ पंचायती राज व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले पंचायत सरकार भवन की उपयोगिता को परखेंगे। यहां आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग व जीविका आदि विभागों की ओर से करीब दर्जनभर स्टॉल लगाए जाएंगे। जीविका सदस्यों की ओर से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज दो स्थित बैग क्लस्टर पहुंचेंगे। सीएम जीविका से जुड़ी महिला उद्यमियों से संवाद करेंगे। महिलाओं से बैग की मार्केटिंग में आने वाली अड़चनों व उद्योग विभाग से मिली सहायता के संबंध में जानकारी ली जाएगी। सीएम की यात्रा को लेकर औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के साथ बैग क्लस्टर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, सकरा व बोचहां का कार्यक्रम टल गया है।
जिले में समाधान यात्रा के बाद सीएम मंगलवार को करीब दो बजे बैरिया पुलिस लाइन मैदान में बने हेलिपैड से प्रस्थान करेंगे। वहां हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। यात्रा को लेकर बैरिया, लक्ष्मी चौक, सिकंदरपुर, कंपनीबाग, शेरपुर, मिठनपुरा, बेला व आसपास के इलाकों में रूट प्लान, सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक कंट्रोल की लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
प्रखंड की तीन पंचायतों के सैंकड़ों एकड़ कृषि की जमीन बेला औद्योगिक क्षेत्र के प्रदूषित पानी के जमा होने से प्रभावित है। यहां खेती नहीं होने से किसानों में आक्रोश है। रविवार को दिघरा में बैठक कर किसानों ने निर्णय लिया कि 14 फरवरी को सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जिला पार्षद प्रियदर्शनी शाही उर्फ मन्नू शाही, पंसस अन्नू कुमार दास आदि थे।
Source : Hindustan