मुज़फ़्फ़रपुर- ज़िले के कांटी इलाके के सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को नए सत्र के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में नए सत्र में दाखिला लेने के लिए विभिन्न कक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया इस दौरान अभिभावकगण भी बेहद उत्साहित दिखे।अभिभावकों को विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों की भी झलक दिखाई गई। साथ ही साथ विद्या भारती में कैसे शिक्षा के साथ संस्कार का समावेश कराया जाता हैं इस पर भी विस्तृत चर्चा हुई। नामांकन के लिए आयोजित किया गया था लिखित एवं मौखिक परीक्षा। इस पूरी परीक्षा का दिशा निर्देश ललित कुमार राय विभाग निरीक्षक एवं अभय गुप्ता सचिव द्वारा तैयार कराया गया था। वही पूरे मामले में नामांकन प्रभारी अभिजीत ने बताया कि परीक्षा का परिणाम 14 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी। प्रकाशन के उपरांत सफल छात्र-छात्राओं का ही सिर्फ नामांकन किया जाएगा । नामांकन कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विश्व बिहारी श्रीवास्तव ने नामांकन परीक्षा को सफल बनाने में लगे सभी अचार्य, दीदी एवं कर्मचारीगणों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD More by Muzaffarpur Now