मुज़फ़्फ़रपुर के नई बाज़ार स्थित लिटिल मिलेनियम में रविवार को किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में छोटे बच्चे और उनके साथ आने वाले उनके अभिभावकों के लिए भी मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया. कार्निवल में बच्चों के लिए कई एडवेंचरस राइड भी थे. इसके साथ फास्ट फूड से लेकर बर्गर, पिज़्ज़ा, सैंडविच और कॉफ़ी तक कई व्यंजनों का अभिभावकों ने लुत्फ़ उठाया। इस मौज मस्ती से भरपूर मेले में मिट्टी के जरिए बर्तन और वस्तुएं बनाना सिखाया गया, टैटू आर्टिस्ट थे जो टैटू बना रहें थे, दिन में मैजिक शो भी हुआ. फैमिली के लिए स्टेज एक्टिविटी के साथ कई गेम्स भी फ्री थे और गिफ्ट भी खेलने वालों को दिया जाएगा. बच्चों के भाग लेने के लिए विभिन्न अद्भुत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं ने आकर्षक पुरस्कार जीते। कार्निवाल बच्चों और उनके परिवारों के बीच तुरंत हिट हो गया, जो मस्ती, उत्साह और हंसी से भरे माहौल में मस्ती करते नजर आए। लिटिल मिलेनियम प्रीस्कूल शहर के छोटे बच्चों के लिए एक बेहतर ऑप्शन के रूप में उभर का आया है। कार्निवल के दिन कई बच्चों का एडमिशन भी कराया गया। “एक साफ़ सुथरे वातावरण में बच्चों को बड़ा करना आज के माँ-बाप के लिए एक चिंता का विषय बन गया है। और हम इसी चिंता को को ज़ोर-शोर से दूर कर रहें हैं,” स्कूल की संचालिका रूपाली गुप्ता ने बताया।