सीएम नीतीश कुमार ने शहर के कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में जॉर्ज फर्नांडिस की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जदयू नेता पंकज किशाेर पप्पू की मांग पर वहीं मुख्य सचिव को बुलाया और सिटी पार्क का नाम जार्ज स्मृति उद्यान रखने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव और पटना से आए अधिकारियों ने कैबिनेट की अगली बैठक में इसे शामिल करने की बात कही। माल्यार्पण कर निकलते समय जेडीयू नेताओं ने पार्टी के बैनर पर जार्ज फर्नांडीज का भी फोटो लगाने की मांग उठाई जिस पर सीएम मुस्करा कर रह गए।
जदयू नेता साैरभ कुमार साहेब ने कांटी थर्मल का नाम भी जाॅर्ज के नाम पर करने की मांग रखी। बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्धारित कार्यक्रमाें में जार्ज की प्रतिमा पर माल्यार्पण का प्रोग्राम नहीं था। लेकिन, प्रतिमा को स्मार्ट सिटी की ओर से माल्यार्पण के लिए तैयार रखा गया था। कमांड कंट्रोल बिल्डिंग का उद्घाटन कर निकलते समय सीएम के काफिले के बिना माल्यार्पण किए आगे बढ़ने पर जदयू कार्यकर्ता शब्बीर अंसारी पप्पू समेत कई ने इसे उचित नहीं बताया। अधिकारियों द्वारा सीएम को सही ढंग से ब्रीफिंग नहीं करने की बात कही।
Source : Dainik Bhaskar