पूर्वी चंपारण जिले के चकिया से शुरू होकर मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड के नरहिया तक जाने वाली सड़क एनएच-104 को अब 4-लेन का बनाया जाएगा। इसकी कवायद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शुरू कर दी है। इसके लिए दो अलग-अलग पैकेज में 4-लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने की कार्रवाई चल रही है।
इस सड़क की चौड़ाई बढ़ने से सात जिले के लोगों को फायदा होगा। वर्तमान में यह एनएच 104 दो लेन की सड़क है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2016 में शुरू किया गया था। हालांकि, बीच में विभिन्न कारणों से इसका निर्माण कार्य बाधित रहा। अब इस दो लेन सड़क के निर्माण का कार्य करीब-करीब पूरा कर किया गया है। इसी बीच इस स़ड़क को 4-लेन बनाने की भी पहल कर दी गई है।
यह सड़क चकिया से शुरू होकर सीतामढ़ी, सुरसंड, भिट्ठामोड़ होते हुए मधुबनी जिले के मधवापुर, हरलाखी प्रखंड को जोड़ते हुए लौकही प्रखंड के नरहिया में एनएच-57 में मिलती है। एनएच-57 मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक जाती है। इस तरह एनएच-104 के 4 लेन बन जाने से पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा और मधुबनी जिलों में आवागमन में सुविधा होगी ही, साथ ही मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की ओर आना-जाना सुगम होगा। एनएच-104 सड़क की कुल लंबाई 219 किलोमीटर है। एनएचएआई ने भिट्ठामोड़ किमी से नरहिया तक 113 किलोमीटर के डीपीआर तैयार करने और भूमि के सर्वे कार्य के लिए निविदा जारी की है। 27 मार्च तक कंपनियों से निविदा प्राप्त की जाएगी।
कंपनी का चयन कर लेने के बाद उक्त कार्य को पूरा करने के लिए दस माह का समय निर्धारित किया गया है। डीपीआर तैयार हो जाने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू होगी। इसके अंतर्गत डीपीआर पर स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी होगी। वहीं, इस सड़क के एक भाग चकिया से भिट्ठामोड़ तक के डीपीआर बनाने के लिए कंपनियों से निविदा प्राप्त की जा चुकी है। जिन कंपनियों ने निविदा भरा है, उनके दावों और कागजात के मूल्यांकन का काम चल रहा है। पदाधिकारी बताते हैं कि जल्द ही कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
Source : Hindustan