मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के देवरिया कोठी, वैशाली जिले के महुआ व समस्तीपुर के लिए जल्द ही सरकारी बसें चलेगी। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मुख्यालय से इसके लिए अतिरिक्त बसों की मांग की है।
मालूम हो कि सप्ताह भर पहले मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय को आठ सीएनजी बसें मिली थी। जिसका परिचालन मुजफ्फरपुर-साहेबगंज व मुजफ्फरपुर-दरभंगा के लिए शुरू हो गया है। वहीं एक फरवरी से पटना व मुजफ्फरपुर के बीच सीएनसी बसें चल रही हैं। इसके अतिरिक्त जिले को जल्द ही दर्जनभर सीएनजी बसें मिलने वाली है। इन सरकारी बसों का उपयोग यात्री मुजफ्फरपुर से देवरिया कोठी, महुआ व समस्तीपुर आनेजाने में कर सकेंगे। बता दें कि इन तीनों रूटों पर सरकारी बसें नहीं चल रही है। इस कारण इमलीचट्टी के बदले पांच किमी दूर कच्ची पक्की, बैरिया व राहुलनगर पहुंचकर ऑटो रिक्शा व निजी बसों से यात्रा करनी पड़ती है। सरकारी बस के कर्मियों के मुताबिक पूर्व में तीनों इलाकों के लिए सरकारी बसें चलती थीं। साथ ही कम किराया होने के कारण सरकारी बसों को जल्द यात्री मिल जाते थे। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार का कहना है कि नई बस उपलब्ध होते ही जल्द ही तीनों रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा।