मुजफ्फरपुर : 5 फरवरी की दोपहर से लापता मधुबनी के डीपीओ राजेश कुमार मिश्रा के बारे में नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से लापता होने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने उनके साथ हो रहे घटना के बारे में जिक्र किया हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके साथ सेक्सटॉर्शन हुआ हैं। साथ ही उन्होंने जिक्र किया है कि वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं।

बता दें कि मधुबनी के डीपीओ राजेश मिश्रा 4 फरवरी की रात मधुबनी से मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना स्थित अपने आवास अयाचीग्राम पहुंचे। लेकिन इसके अगले ही दिन दोपहर के समय टहलने के लिए निकले लेकिन वापस घर नहीं आए। उनके लापता होने के संबंध में उनकी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट भी लिखवाई हैं। हालांकि अभी तक पुलिस उन्हें बरामद नहीं कर पाई है।

वहीं दूसरी तरफ सुसाइड नोट मिलने के बारे में पुलिस का कहना है कि उन्होंने इसके बाद काेई गलत कदम नहीं उठाया। सुसाइड नोट लिखने के बाद वो मधुबनी से मुजफ्फरपुर आकर रात भर अपने घर पर रुके और अगले सुबह गायब हो गए।

आपको बात दें कि डीपीओ राजेश मिश्रा को आखिरी बार पटना में बस से उतर कर पैदल जाते देखा गया है। पुलिस संभावना जता रही हैं कि वो किसी धार्मिक स्थान पर चले गए हाें। लापता हाेने के बाद से उनका मोबाइल एक बार भी ऑन नहीं हुआ है।

nps-builders

वहीं दूसरी तरफ जितना वक्त बीत रहा है, परिजनों की चिंता बढ़ रही है। शनिवार की शाम में डीपीओ की पत्नी ने अहियापुर थानेदार से मिल कर उन्हें जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई।

डीपीओ की पत्नी ने कहा कि पुलिस यह दलील दे रही है कि मोबाइल जब तक चालू नहीं हाेगा, ट्रेस कैसे करेंगे। लेकिन मेरा कहना है कि पहले के जमाने में जब मोबाइल नहीं था ताे पुलिस कैसे पता लगाती थी। हम लाेगाें की स्थिति काेई समझ नहीं रहा है।

वहीं जिला पुलिस ने सेक्सटॉर्शन गिरोह की पहचान कर ली है। मुजफ्फरपुर पुलिस टीम राजस्थान के भरतपुर में इसे लेकर कैंप भी कर रही है। बताया जा रहा है कि भरतपुर से ही पूरे देश में न्यूड वीडियो कॉल कर लाेगाें काे ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसी गिरोह से डीपीओ से 11 व 21 हजार रुपए खाते में मंगाने के बाद आगे की डिमांड हो रही थी।

एसएसपी राकेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डीपीओ के लापता होने के बाद पुलिस की टीम सेक्सटॉर्शन व लापता दोनों बिंदुओं पर काम कर रही है। इसके लिए एक टीम पटना में डीपीओ की खोजबीन में जुटी हुई है और दूसरी टीम राजस्थान सहित अन्य राज्यों में सेक्सटॉर्शन से जुड़े बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *