मुजफ्फरपुर: 12 साल की बच्ची के हिम्मत और जज्बे की कहानी ‘माधुरी द एंड इज बिगिनिंग नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जिले के गायघाट प्रखंड निवासी मनोज पांडे की मात्र 13 मिनट की इस फिल्म को 38 से अधिक अवार्ड मिल चुके हैं। बता दें कि मनोज इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर हैं।

May be an image of 3 people, people standing and indoor

मालूम हो कि माधुरी द एंड इज बिगिनिंग बिहार व महाराष्ट्र में भीख मांगने वाले बच्चों के दर्द और प्रतिभा पर लिखी गई फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल तक में कई अवार्ड जीत चुकी हैं।

गांव में रहकर नाटक करने वाले मनोज को इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई है। अभिनय, निर्देशन व शानदार लेखन से वह बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बना रहे हैं। इस फिल्म को क्राउन वुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, पुणे फिल्म फेस्टिवल समेत कई फिल्म्स फेस्टिवल में अवार्ड मिले हैं। इसके बाद यह फिल्म अब ओटीटी पर भी तहलका मचा है।

आपको बता दें कि मनोज ‘माई फादर इकबाल’ जैसी फिल्म में अपना अभिनय दिखा चुके हैं। अपने बारे में बताते हुए मनोज कहते हैं कि अभिनय और लेखन का चस्का उन्हें गांव में नाटक करने के दौरान ही लग गया था।
मुम्बई आया तो गांव वाले मजाक उड़ाने लगे और कहने लगे कि ई लड़का पगला गया है और आज वहीं लोग तारीफ करते नहीं थकते और कहते हैं कि हमरा बिटवा तो हीरो है हीरो। मनोज ने बताया कि माधुरी फिल्म के डायरेक्टर शाहिद खान हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों मिलकर सरपंच पर काम कर रहे हैं। जिसकी शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *