जदयू एवं राजद के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी खींचतान के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुटकी ली है। उन्होंने सीएम नीतीश पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज जो चल रहा है, उसके बाद नीतीश कुमार की आत्मा कह रही होगी कि बजट के साथ उन्हें राजपाट छोड़कर तीर्थयात्रा पर निकल जाना चाहिए।
मालूम हो कि मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज JDU में जो चल रहा है कि 2025 के बाद विधायक तय करेगा की कौन सीएम बनेगा और अब लालू जी भी स्वस्थ हो गए हैं तो ऐसे में नीतीश जी की आत्मा अब कह रही होगी कि बजट के साथ ही उन्हें तीर्थ यात्रा पर निकल जाना चाहिए था। नीतीश कुमार को जल्दी ही राजपाट छोड़ देना चाहिए। उन्हें राजपाट इसलिए छोड़ देना चाहिए क्योंकि उनकी दुर्गति होना निश्चित है। उनकी कोई राजनीतिक विश्वसनीयता नहीं बची है।