वैशाली : ‘जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली’ के तीसरे दिन भगवानपुर थाना की पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी, ललन प्रसाद,लीलावती देवी, राकेश कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के बाइक रैली से कई गांव पहुँचे। सभी पुलिसकर्मी गांवों और वार्डों में पहुंचकर जनता के साथ सीधा संवाद किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों को अब प्रत्येक थाने में महिला हेल्प डेस्क के बारे में जागरूक किया।

पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि अब महिलाएं निःसंकोच थाने में आकर महिला पुलिस अधिकारियों से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर बिहार पुलिस की जन-जन की ओर बढ़ते कदम जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगों के बीच पहुँच आम लोगों की बातें सुनी और लोगों से सुझाव भी लिए।

पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए किसी भी सूचना अथवा घटना को भली-भांति जानने के बाद ही उस पर विश्वास करने तथा सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड करने की सलाह दी ।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *