आम बजट में केंद्र सरकार ने देश में विकास की गति तेज करने के लिए दस लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इससे विकास योजनाओं को जमीन पर उतारने में मदद मिलेगी। ये बातें नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से शुक्रवार को जवाहरलाल रेाड स्थित सभागार में आयोजित बजट पर चर्चा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहीं।
केंद्र सरकार की ओर से सदन में पेश बजट पर चर्चा करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट में पहली बार विकास कार्यों के लिए दस लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। हाईवे, रेल परियोजना व शैक्षणिक संस्थाओं आदि के निर्माण से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। दो साल तक कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को क्षति पहुंची। एक साल से रूस व यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण अर्थव्यवस्था को झटका लगा है। अनाज, तेल व उर्वरक समेत कई आवश्यक सामान की कीमत बढ़ी है। महंगाई के कारण पाकिस्तान समेत अन्य पड़ोसी मुल्क अभूतपूर्व संकट से जूझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय संकट के बीच केंद्र सरकार ने 45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
मौके पर चैम्बर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने कहा कि जिले के पताही में चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा चालू करने का ऐलान किया था। लेकिन, अबतक हवाई अड्डा चालू नहीं हो सका है। उन्होंने छपरा, पटना व पाटलिपुत्र से चलने वाली ट्रेनों का विस्तार मुजफ्फरपुर तक करने की मांग की।
Source : Hindustan