लघु, कुटीर एवं मध्यम वर्गीय उद्योगों को कॉमन प्लेटफॉर्म देने के लिए शहर में पहली बार 18 से 20 मार्च तक ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा। उत्तर बिहार वाणिज्य एवं उद्योग परिषद और एमएसएमई की ओर से लगने वाले इस मेले में 60 से अधिक उद्यमी स्टॉल लगाएंगे। मेले की तैयारी को लेकर चैंबर के सभागार में शनिवार को बैठक हुई।
इस दौरान चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भिमसेरिया ने जानकारी दी कि इसमें चंपारण, मिथिला और कोशी क्षेत्र के उद्यमियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बाहर के उद्यमियों को भी बुलाने की योजना है, जिसके लिए मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, दिल्ली आदि के उद्यमियों से संपर्क साधा जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां स्टॉल लगाने का उद्देश्य चीजों को सिर्फ दर्शाना नहीं होगा, बल्कि बाहर के लोग यहां से कुछ खरीद कर और ऑर्डर देकर जाएं, इसका भी प्रयास किया जाएगा। मेले का मुख्य आकर्षण लीची उत्पाद, मखाना, लहठी, सीप के बटन, सत्तू नमकीन, सिल्क, मिथिला पेंटिंग आदि होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक भरत अग्रवाल को और सह संयोजक आलोक कुमार केडिया और प्रतीक सर्राफ को बनाया गया है। प्रतीक मिथिलांचल और कोशी के लोगों से समन्वय स्थापित करेंगे। बताया गया कि दूरदराज के उद्यमी जो यहां भाग लेना चाहते हैं, वे संयोजक के मोबाइल नंबर 9470646188 पर संपर्क कर सकते हैं।
Source : Hindustan