तीन माह से रद्द लिच्छवी एक्सप्रेस समेत 12 ट्रेनों का परिचालन एक मार्च बुधवार से शुरू हो जाएगा। 14005/14006 अप व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी व आनंद विहार टर्मिनल से एक मार्च से चलने लगेगी। 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस अंबाला से एक मार्च से चलेगी। 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस तीन मार्च से बरौनी से चलेगी।
14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस एक मार्च से अमृतसर से चलेगी। 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस तीन मार्च से जयनगर से चलेगी। 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 28 फरवरी से डिब्रूगढ़ से चलेगी। 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च से चंडीगढ़ से चलेगी। 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस एक मार्च से अमृतसर से चलेगी। 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस तीन मार्च से बनमनखी से चलेगी। जयनगर व नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12561/12562 अप व डाउन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक मार्च से सप्ताह में सभी दिन चलेगी।
होली में लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत
कोहरे के कारण तीन माह से रद्द ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से होली में घर लौटने व होली के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी। लिच्छवी एक्सप्रेस रद्द होने से सीतामढ़ी के यात्रियों को मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से दिल्ली की यात्रा करनी पड़ रही थी। अब यात्रियों को सीतामढ़ी से ही रोजाना दिल्ली के लिए ट्रेन की सुविधा शुरू हो जाएगी।
Source : Hindustan