सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा नवल किशोर नगर मोहल्ला में रविवार रात 2.55 बजे पिस्टल के बल पर तीन अपराधियों ने कूरियर कंपनी के कर्मचारी को बंधक बनाकर 10 लाख 93 हजार 534 रुपये लूट लिया। रुपये दीवार में कांटी के सहारे लगे कैश बॉक्स में थे। अपराधी इसे उखाड़कर साथ ले गए। ढाई बजे रात में कूरियर कंपनी के दफ्तर में एक कर्मचारी काम कर रहा था। लूट के बाद नकाबपोश तीनों अपराधी बाइक से भाग निकले। सोमवार देर शाम तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है।

कार्यालय में सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। शनिवार को बैंक बंद रहने के कारण शुक्रवार, शनिवार और रविवार, तीन दिनों के कलेक्शन की राशि कैश बॉक्स में थी। इसे सोमवार को बैंक में जमा किया जाना था। अपराधियों को कार्यालय में कैश होने की पक्की सूचना थी। पुलिस ने शक के आधार पर ढाई बजे रात में कार्यालय में अकेले काम कर रहे कांटी थाने के कलवारी गांव निवासी कर्मचारी (टीएल) कृष्ण मोहन कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

मुशहरी थाना के प्रह्लादपुर गांव निवासी कूरियर कंपनी के हब इंचार्ज इंद्रजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि बगल के मोहल्ले का कर्मचारी हरीमोहन कुमार और मिठनपुरा खादी भंडार रोड का जयप्रकाश पाठक रात 2.25 बजे कार्यालय से निकले। दोनों का कहना है कि उन्होंने बाहर से ताला लगाया था। एक कर्मचारी कृष्ण मोहन कार्यालय के अंदर ही था। कृष्णमोहन का कहना है कि अपराधी शटर उठाकर अंदर घुसे और पिस्टल तान दी। एक अपराधी उसपर हथियार भिड़ाए रहा और दो अपराधियों ने मिलकर कैश बॉक्स उखाड़ लिया। अपराधियों ने दूसरा कोई सामान नहीं छुआ। घटना के बाद कृष्णमोहन ने अपने मोबाइल से हब इंचार्ज को सूचना दी। उसने पुलिस को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छानबीन की।

nps-builders

घटनाक्रम

● 2.55 बजे रात में अपराधी कार्यालय में घुसे और लूटपाट की

● 3.06 बजे रात में कर्मचारी ने हब इंचार्ज को सूचना दी

● 3.53 बजे रात में हब इंचार्ज ने सदर थानेदार को कॉल कर घटना के संबंध में बताया

● 4.20 बजे रात में पुलिस लूट की छानबीन के लिए कूरियर कंपनी के कार्यालय पर पहुंची

● 09.00 बजे सुबह में नगर डीएसपी व अन्य अधिकारी जांच के लिए कूरियर कंपनी कार्यालय पहुंचे

● 10.00 बजे सुबह में लूट के वक्त अकेले घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारी को लिया गया हिरासत में

● 11.00 बजे सुबह में डीआईयू की टीम ने टॉवर डंप कराया

● 05.00 बजे शाम तक सदर थाने में नहीं कराई गई थी एफआईआर

● रात 2.55 बजे हुई घटना, ताला तोड़कर घुसे अपराधी

लूट की घटना की शिकायत कूरियर कंपनी के हब इंचार्ज ने की है। ताला तोड़कर कार्यालय में अपराधियों के घुसने की बात बताई गई है, लेकिन ताला टूटने का कोई साक्ष्य नहीं है। टूटा हुआ ताला नहीं मिला है। शाम सात बजे कार्यालय बंद करने का आदेश है तो इतनी रात में कैसे काम हो रहा था। इन सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। -राघव दयाल, नगर डीएसपी

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *