राजधानी पटना की एक महिला में H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है। इस केस के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बता दें कि महिला को सर्दी, खांसी और बुखार था। जब वो इलाज के लिए गई तो उसका सैंपल लिया गया। जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मालूम हो कि बिहार में H3N2 वायरस का यह पहला केस है। इस वायरस के मिलने के बाद राज्य के सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। जानकारी के मुताबिक महिला राजेंद्र मेमोरियल इंसिट्यूट टेस्ट के लिए गई हुई थी। उसे सर्दी, खांसी और बुखार था। RMRI के एक डॉक्टर ने बताया कि शनिवार को 21 सैंपल की जांच की गई, जिसमें एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
A 30-year-old female medical student from Patna who tested positive last week for the #H3N2 virus, a subtype of seasonal influenza, the first reported in the state this year
(Reports @journoruchir )https://t.co/9ymJ7BFUCl
— Hindustan Times (@htTweets) March 12, 2023
आपको बता दें कि देश भर में H3N2 वायरस के मामले बढ़ रहे है। इसको लेकर लगातार बैठके की जा रही है। सभी राज्यों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। इस वायरस से अब तक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।