बिहार में एक ऐसा शख्स है जो सरेआम लड़कियों और महिलाओं को किस करता है और फिर मौके से भाग झाता है. यह शख्स लड़कियों और महिलाओं को अकेला देखते ही उन्हें जबरन किस कर लेता है और किस करने के बाद यह शख्स मौके से फरार हो जाता है. घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस इस ‘सीरियल किसर’ की तलाश में जुटी है.
आपके शहर में घूम रहा है सीरियल किसर, वो पीछे से आता है और किस कर के भाग जाता है।
जमुई के सदर अस्पताल में अगर इलाज कराने जा रहे हैं तो पहले इस वीडियो पर डाल लें नज़र।#Jamui #Hospital #ViralVideo #SerialKisser pic.twitter.com/F60AX6hjiy
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) March 13, 2023
वीडियो बिहार के जमुई जिले के सदर अस्पताल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला खड़ी होकर फोन पर बात कर रही है. अचानक एक युवक वहां आता है और महिला को जबरन पकड़कर किस करने लगता है. जब तक महिला कुछ समझ पाती, तब तक वह महिला को किस करके वहां से फरार हो जाता है.
मामले को लेकर पीड़िता ने टाउन थाने में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है. जमुई थाने में मामला भी दर्ज हो गया है लेकिन मनचला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
इस मामले को लेकर जमुई के सदर डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पूरी तरह सक्रिय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा.
Source : Latestly