वैशाली सांसद वीणा देवी ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर पताही हवाई अड्डे से शीघ्र फ्लाइट शुरू करने की मांग की है। कहा है कि मुजफ्फरपुर जिला उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। जिले का मोतीपुर प्रखंड में मेगा फूड पार्क के साथ चार इथेनॉल प्लांट, फूड प्रोसेसिंग प्लांट समेत कई उद्योगों की स्थापना का कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में पताही हवाई अड्डे से नियमित उड़ान शुरू करने से उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, छपरा, हाजीपुर, समस्तीपुर आदि जिले के लोगों को भी सुविधा होगी। वहीं, क्षेत्र के विकास के मार्ग खुलेंगे।
वैशाली लोकसभा क्षेत्र में भी एक मेडिकल कॉलेज खुले
सांसद ने वैशाली संसदीय क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज खोलने, छपरा-थावे रेल मार्ग का विस्तार मोतीपुर तक करने, छपरा-मुजफ्फरपुर रेल परियोजना तथा मुजफ्फरपुर-दरभंगा भाया कटरा रेल परियोजना की गति तेज करने की मांग की है। साथ ही बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में पीएम आवास योजना के तहत एक भी मकान बनाने की स्वीकृति नहीं मिली है। मौके पर एमएलसी दिनेश सिंह व उनकी बेटी कोमल सिंह भी मौजूद थीं।
Source : Dainik Bhaskar