सरकारी अस्पतालों में बाहर का एक्स-रे मान्य नहीं होगा। राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस बाबत सभी अस्पतालों को पत्र भेज दिया है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जिन निजी एक्स-रे संस्थानों की सेवा ली जा रही थी, उसे 31 मार्च तक हर हाल में बंद करने को कहा गया है।
स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक्स-रे केंद्रों की सेवा ली गई थी। यह व्यवस्था उस समय चल रही थी जब कतिपय अस्पतालों में एक्स-रे की सुविधा नहीं थी। अब चूंकि सभी अस्पतालों में पीपीपी मोड में एक्स-रे जांच की व्यवस्था उपलब्ध हो गई है। ऐसे में निजी एक्स-रे केंद्रों की सेवा लिया जाना सही नहीं है।
Source : Hindustan