तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ कथित हिंसा मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाया जा रहा है। तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की रिमांड मिल गई है। पटना एयरपोर्ट से 2:20 पीएम पर चेन्नई की फ्लाइट जाएगी। इसी से मनीष कश्यप को तमिलनाडु ले जाया जाएगा। 31 मार्च को मदुरई कोर्ट में सुनवाई है।
पटना एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर मनीष कश्यप ने पत्रकारों से खुलकर बात की। अपने पुराने तेवर में मनीष कश्यप ने कहा कि उन्हें बिहार के नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार पुलिस या तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें थोड़ा भी परेशान नहीं किया। मनीष कश्यप ने कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है। लेकिन बिहार के नेताओं पर विश्वास नहीं है। मनीष कश्यप ने दावा किया कि नेताओं की वजह से बिहार की छवि धूमिल हुई है।
वीडियो बनाने के आरोप को लेकर पत्रकारों ने जब सवाल किया तो मनीष कश्यप ने कहा कि यूट्यूब पर सारे वीडियो मौजूद हैं। आप उन्हें देख सकते हैं। हां उन्होंने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट की बात कही है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह बात सबको पता है। नेता इससे इंकार कर रहे है।
मनीष कश्यप आज भी अपनी बातों पर अडिग है। उन्होंने बिहार के नेताओं पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से ही राज्य के मजदूरों की स्थिति दूसरे प्रदेशों में खराब है। फिर भी बिहार के नेता आवाज उठाने वालों पर गलत मानसिकता से व्यवहार करते हैं।
Source : Hindustan