मुजफ्फरपुर शहर में तीन चौराहों पर सोमवार से शुरू ट्रैफिक लाइट व्यवस्था में 9553 वाहन ट्रैफिक नियम तोड़ने में चिह्नित किए गए। सभी चिह्नित वाहन मालिकों को ई-चालान का मैसेज भेजा गया है। सबसे अधिक 4114 वाहन नंबर प्लेट का नियम पालन नहीं करने वाले हैं। नियम के तहत वाहन पर आगे और पीछे दोनों जगह नंबर प्लेट स्पष्ट होना चाहिए। ज्यादातर वाहनों में आगे नंबर प्लेट नहीं था। कुछ में आगे नंबर प्लेट था भी तो वह स्पष्ट नहीं था। इसको लेकर ई-चालान कट रहा था।
इसके बाद सबसे ज्यादा लोगों ने रेडलाइट का उल्लंघन किया। रेडलाइट क्रॉस करने में 2923, गलत दिशा से नो-एंट्री तोड़ चौराहा क्रॉस करने में 1120 और स्टॉप लाइन से आगे बढ़ाकर गाड़ी रोकने में 452 लोगों का ई-चालान कटा। कैमरे ने 537 बगैर हेलमेट वाले सवार और 387 ट्रिपल राइडिंग वाले को पकड़ा। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के एमडी नवीन कुमार पहले दिन की ट्रैफिक व्यवस्था में नियम तोड़ने वालों का ब्योरा जारी किया है।
ब्योरा के मुताबिक इमलीचट्टी पर चार ट्रैफिक लाइट और कैमरे की रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें एक नंबर ट्रैफिक लाइट में 169 लोग लालबत्ती तोड़ते हुए निकले। 56 लोग बगैर हेलमेट, 43 ट्रिपल राइडिंग, 65 गाड़ियों पर नंबर प्लेट के नियम की अवहेलना, 45 वाहन गलत दिशा से प्रवेश और 56 लोग स्टॉप लाइन से आगे बढ़कर रुके थे। इसी तरह इमलीचट्टी के तीन अन्य कैमरे, माड़ीपुर के तीन कैमरे और कलमबाग चौक के चार कैमरों की अलग-अलग रीडिंग व रिपोर्ट जारी की गई है। पहला दिन होने के कारण ट्रैफिक व पुलिस के जवानों ने लोगों को ट्रैफिक नियम पालन करने की जानकारी भी दी।
Source : Hindustan