बरुराज थाना क्षेत्र के वर्ना बांसघाट गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 71 घर जलकर राख हो गए। अगलगी के दौरान पांच सिलेंडर भी फटे जिसे पास के टोले में भी आग लग गई। कई बाइक भी जल गई।
बरुराज, मोतीपुर, साहेबगंज, कांटी व चकिया फायर ब्रिगेड स्टेशन को इसकी सूचना दी। सभी जगहों से बारी-बारी से आठ दमकल की गाड़ियां पहुंची। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि खाना बनाने के दौरान नंदकिशोर महतो के घर से आग लगी जो देखते ही देखते 71 घर को जलाकर राख कर दी। ललिता देवी ने बताया कि कल ही मवेशी बेची थी। महाजन को रुपये देने के लिए थे, जो जलकर राख हो गए। पंसस रिमी कुमारी ने बताया कि घटना के वक्त अधिकतर लोग खेत में गेहूं काटने गए हुए थे। 71 अग्निपीड़ितों की सूची बनाई गई है जिसे अंचल प्रशासन को सौंपी जाएगी। सूचना पर विधायक अरुण कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि शशि कुशवाहा आदि पहुंचे। लाल साहेब व सोहन सिंह ने रात में पीड़ितों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था की है।
Source : Hindustan