तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई की भ्रामक ख़बर फैलाने के आरोप में फंसे यूट्यूबर मनीष कश्यप को बॉलीबुड से समर्थन मिला है। आपको बता दें कि जेल में बंद मनीष कश्यप के समर्थन में बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद उतर आए हैं। सोनू सूद ने मनीष कश्यप के समर्थन में पोस्ट किया है।
जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा। 🙏
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2023
सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि जितना भी मैं मनीष कश्यप को जानता हूँ उसने हमेशा बिहार के लोगों के भले के लिए ही आवाज़ उठाई है। हो सकता है उस से कुछ गलती भी हुई हो। पर यह बात मैं यक़ीन से कह सकता हूँ कि वो देशहित के लिये ही लड़ा है। न्याय और क़ानून से ऊपर हमारे देश में कुछ नहीं। जो भी होगा सही ही होगा।
वहीं सोनू सूद के इस ट्वीट से कुछ लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे है तो कुछ लोगों का कहना है कि मनीष कश्यप एक गलत आदमी है इसलिए उन्हें उसका सपोर्ट नहीं करना चाहिए। वैसे इस मुद्दे पर आपकी राय क्या है वो आप कमेंट्स बॉक्स में दें सकते हैं।