मंगलवार को बिहार में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए। इसमें केवल पटना से ही 29 मरीज हैं। अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 214 हो गई है। एक दिन पूर्व सोमवार को मात्र 38 मरीज ही मिले थे। गत 5 अप्रैल को कोरोना के 17 संक्रमित मिले थे। इस तरह छह दिन में ही संक्रमितों की संख्या में तीन गुनी वृद्धि हुई है।
पटना में 29 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें 26 मरीज पटना के रहने वाले हैं जबकि 3 दूसरे जिलों के हैं। पटना के सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि सोमवार को लगभग पांच हजार मरीजों के सैंपल की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में 29 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इनमें एक मरीज पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती है। डॉ.श्रवण कुमार ने बताया कि पटना के सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। इस कारण वैक्सीन केंद्रों व सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रोहतास व दरभंगा में चार-चार तो भागलपुर में तीन मरीज मिले हैं। जबकि खगड़िया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, सारण से दो जबकि पूर्वी चम्पारण, गया, कैमूर और मधुबनी से एक-एक मरीज मिले हैं।