बिहार में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. पूर्णिया,अररिया और भागलपुर समेत कई जिलों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. जिसके बाद घबराहट में लोग आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए. बुधवार अहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे भूकंप महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर बिहार में भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गयी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, किसी तरह के जान-माल की हानी नहीं हुई है.
बता दें कि रविवार और सोमवार को देर रात 2 बजे के करीब अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गये थे. 24 घंटे के अंदर भूकंप का यह तीसरा झटका था. वहीं पश्चिमी नेपाल में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जहां तीव्रता 4.1 थी. किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था. अब बिहार में भी भूकंप ने दस्तक दी. सीमांचल क्षेत्र में भूकंप आया जो नेपाल से सटा इलाका है.
भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था. बता दें कि पिछले महीने उत्तर भारत में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए थे. करीब 30 मिनट तक धरती डोलती रही. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल समेत कई क्षेत्रों में लोगों ने कंपन महसूस किए थे. दिल्ली एनसीआर, यूपी , कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में रात करीब 10 बजे ये भूकंप आया था. अचानक भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग दहशत में आ गए थे और अपने घरों से बाहर निकल गए थे. किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं आई थी. अब बिहार में ये झटके महसूस किए गए.
Source : Prabhat Khabar