बिहार के पटना रेलवे स्टेशन पर चले अश्लील वीडियो के बाद भागलपुर में भी इसी तरह की घटना सामने आई है. भागलपुर में सोमवार शाम को रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर अंबेडकर प्रतिमा के पास लगी एलईडी स्क्रीन पर एक अश्लील मैसेज डिस्प्ले हो गया. इस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज के चलते ही स्टेशन परिसर पर तमाम तरह की चर्चाएं होने लगीं.

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारणों से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जो भी डिस्प्ले हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही एक टेक्निशियन को भी बुलाया गया है.

nps-builders

स्टेशन परिसर पर मौजूद एक युवक ने बताया कि उसने जब ये मैसेज देखा तो मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी को बताया. उसके बाद डिस्प्ले हो रहे मैसेज को बंद करवाया गया. बताया जा रहा है कि करीब 10 मिनट तक ये मैसेज स्क्रीन पर चलता रहा.

पिछले महीने पटना रेलवे स्टेशन पर विज्ञापन प्रसारण के लिए लगे टेलीविजन स्क्रीन पर अचानक से एडल्ट फिल्म का प्रसारण शुरू हो गया था. तकरीबन 3 मिनट तक दर्जनों टेलीविजन स्क्रीन पर एडल्ट फिल्म चलती रही.रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुछ यात्रियों ने आनन-फानन में जीआरपी और आरपीएफ को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद टेलीविजन पर विज्ञापन चलाने वाली एजेंसी से संपर्क किया गया और एडल्ट फिल्म के प्रसारण को रोका गया. हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए जिम्मेदार एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके साथ ही एजेंसी को रेलवे ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है और उस पर जुर्माना भी ठोक दिया गया है.

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *