MUZAFFARPUR : पीएम मोदी 20 अप्रैल को नई दिल्ली में पहले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। भारत, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) के सहयोग से 20-21 अप्रैल को अशोक होटल में इस वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन (जीबीएस) की मेजबानी करेगा। केन्द्रीय संस्कृति, पर्यटन और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी.के. रेड्डी ने बताया कि इस शिखर सम्मेलन में 171 विदेशी प्रतिनिधि और भारतीय बौद्ध संगठनों के 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे। पहली बार विभिन्न देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षु भारत आयेंगे और इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में बौद्ध दर्शन और विचार की मदद से समकालीन चुनौतियों से निपटने के बारे में चर्चा होगी। वैश्विक शिखर सम्मेलन बौद्ध धर्म में भारत की प्रासंगिकता और उसके महत्व को रेखांकित करेगा, क्योंकि बौद्ध धर्म का जन्म भारत में ही हुआ था। इस सम्मेलन में बिहार के एक गणमान्य व्यक्ति सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अमर नाथ पांडेय भी शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के इस विशेष कार्यक्रम में अमर नाथ पांडेय को शामिल होने के लिए आमंत्रण मिला हैं। बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि इस धरती का बेटा इतने बड़े सम्मेलन में शिरकत करेगा।

इस कार्य्रकम में शामिल होने के बारे में अमर नाथ पांडेय ने बताया कि आज अजब दुनिया में हलचल मची हुई है। ऐसे में इस दौर में एकमात्र बुद्ध ही हैं जिनका शांति और अहिंसा का संदेश प्रासंगिक है। भारत ही वह भूमि है, जहां से बौद्ध धर्म पूरे संसार में पहुंचा। बिहार तो बुद्ध की भूमि है ऐस में यह कर्तव्य बनता है कि बुद्ध के शांति सदेंशों को पूरी दुनिया में प्रसारित किया जाए।

nps-builders

बता दें कि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में बिहार से अमर नाथ पांडेय के शामिल होने पर यहां के लोग काफी खुश हैं और गर्वित महसूस कर रहे हैं। बिहार में सहकारिता बैंक को बेहतर बनाने में अमर नाथ पांडेय ने अहम योगदान दिया है।

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *