पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को पटना में कहा कि नीतीश कुमार अगर 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होते हैं तो यह अच्छी बात होगी। उनका डीएनए एनडीए का ही है। नीतीश कुमार जेपी आंदोलन के समय से ही उनके दोस्त रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक खुद ऐसा नहीं कहा है, लेकिन मीडिया में उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की बातें चलती रहती हैं।
सुब्रह्मण्यम स्वामी शनिवार को पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम से जुड़े सवाल पर पत्रकारों से ये बातें कहीं। स्वामी ने कहा कि उनकी आज सीएम नीतीश से मुलाकात नहीं हो सकी। मगर वे दिल्ली आएंगे तो उनसे जरूर पीएम उम्मीदवारी के बारे में पूछेंगे।
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नीतीश की एनडीए में वापसी के सवाल पर कहा कि हमारा और नीतीश कुमार का डीएनए एक ही है। उनमें एनडीए का ही खून है। हमसे मिलेंगे तो हमारे साथ आ जाएंगे।
स्वामी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अपने समय की बातें भूल जाते हैं। उन्होंने इमरजेंसी लगाकर कोई अच्छा काम नहीं किया था। भाजपा में कार्यकर्ता और पब्लिक तय करती हैं कौन प्रधानमंत्री होगा। उन्होंने बिहार में शराबबंदी की भी तारीफ की और कहा कि शराब बेचने वाले देशद्रोही हैं, उनपर कार्रवाई होनी ही चाहिए। शराब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।
बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सत्यपाल मलिक से सीबीआई की पूछताछ के सवाल पर कहा कि वे झूठ नहीं बोलते हैं। उनकी अपनी एक मार्यदा है। अगर वे सवाल उठा रहे हैं तो इसकी जांच गंभीरतापूर्वक करनी चाहिए। पुलवामा की घटना दुखद थी। अगर सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है तो वे डटकर जवाब देने वाले व्यक्ति हैं। अतीक अहमद हत्याकांड पर स्वामी ने कहा कि जांच चल रही है, लेकिन पुलिस कस्टडी में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।
Source : Hindustan