बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह के दौरान बुधवार को गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के साथ असहज स्थिति बन गई। इस कार्यक्रम के मुख्य मंच पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत कुलपति और प्रति कुलपति को बैठाया गया। जब विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे तो उन्होंने प्रोटोकॉल के विपरित राज्यपाल और मुख्य अतितिथियों की लाइन में अपनी कुर्सी लगा दी। तभी डॉ. शभूदत्त झा और एसडीओ धनंजय कुमार ने हाथ जोड़कर साइड होने का अनुरोध किया, लेकिन विधायक नहीं माने।
इसके बाद जब दीक्षांत समारोह शुरू हुआ और सभी अतिथि दीप प्रज्वलन करने उठे तो विधायक गोपाल मंडल की कुर्सी को वहां को हटा दिया गया। यह देखकर जेडीयू विधायक असहज हो गए। फिर अन्य विधायक और अतिथियों के पास तय जगह पर उनकी कुर्सी लगाई गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://twitter.com/HindustanUPBH/status/1651483628428296193
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दीक्षांत समारोह में जाना अच्छा लगता है। क्योंकि इससे उन्हें युवा पीढ़ी से मिलने से मौका मिलता है। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आपकी डिग्री में आपके परिवार और समाज की भी अहम भूमिका होती है। उपाधि मिलने के बाद हमें समाज के लिए भी समर्पित होकर काम करने की जरूरत है। हमें डिग्री का उपयोग नौकरी करने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने वालों के रूप में करना चाहिए।
Source : Hindustan