भारतीय रेलवे समय-समय पर नई-नई सुविधा लाती रहती है. अब भारतीय रेलवे ट्रेन के एसी फर्स्‍ट श्रेणी में भी पालतू जानवरों (कुत्‍ता और बिल्‍ली) को ले जाने की सुविधा दे रहा है. यात्री टिकट की तरह ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं. ऐसे में जान लें, पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाने के लिए कितना किराया लगेगा और क्‍या प्रोसेज है.

नई व्‍यवस्‍था के बारे में अफसर दें जानकारी
भारतीय रेलवे के मुताबिक, आईआरसीटीसी को सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्‍टम (क्रिस) के साथ समन्‍वय बनाने के लिए इस व्‍यवस्‍था को जल्‍द से जल्‍द लागू करने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही भारतीय रेलवे के संबंधित अ‍फसरों को भी इस सुविधा के बारे में जानकारी देने को कहा है.

वजन और दूरी के हिसाब से लगेगा किराया
भारतीय रेलवे के मुताबिक, पालतू जानवरों जैसे कुत्‍ता और बिल्‍ली को ट्रेन की फर्स्‍ट एसी में ले जाने के लिए वजन और दूरी के हिसाब से किराया तय कर दिया गया है. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि यात्रा करने वाले व्‍यक्ति का टिकट कंफर्म हो, तभी वह ट्रेन से अपने पालतू कुत्‍तों और बिल्लियों को ले जा सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
भारतीय रेलवे के मुताबिक, यात्री को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कंफर्म टिकट का पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी. इसके बाद रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालते ही बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बुकिंग के बाद मोबाइल पर संदेश आ जाएगा. यह संदेश चार्ट बनने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ (टीटीई) के हेंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) पर भी पहुंच जाएगा.

nps-builders

इस श्रेणी में नहीं होती बुकिंग
टिकट बुकिंग के समय पीएमएस के माध्यम से ही किराया आदि का निर्धारण होगा. बुकिंग की वापसी नहीं होगी. बता दें कि एसी सेकेंड, एसी थर्ड और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को अपने साथ पालतू ले जाने की अनुमति नहीं होती. इनके पालतू के लिए लिंकहाफ मैन बुश (एलएचबी) कोच वाली ट्रेन के पावरकार में भी विशेष डाग बाक्स बनाए जा रहे हैं. इनके पालतू की बुकिंग पार्सल घर में पूर्ववत होती रहेगी.

Source : Zee

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD