पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर सरकार बिहार आने वाले है। लेकिन उनके पटना आगमन से पहले ही विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। उनके विरोध में विपक्षी नेता हमलावर हैं। सनातन धर्म का का प्रचार प्रसार करने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने सोचा नहीं होगा कि बिहार के नेता उनके कार्यक्रम में बाधा डालेंगे।
शिक्षा मंत्री ने बागेश्वर बाबा को पाखंडी बताया, नफरत फैलाने वाले जेल जाऐंगे- प्रो. चंद्रशेखर ।#BiharNews #BreakingNews #BigBreaking #BigNews pic.twitter.com/MhBX9hBalN
— News18 Bihar (@News18Bihar) May 3, 2023
बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी बागेश्वर सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है। राजद के तमाम बड़े नेता ने बागेश्वर बाबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व से पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में निर्धारित कार्यक्रम को अब पटना में ही शहर से बाहर नौबतपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके लिए किसानों ने कई बीघे जमीन खाली कर दी है।
जहां एक तरफ सत्ता में शामिल लोग बाबा बागेश्वर का विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बाबा के दर्शन के लिए बिहार के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आरजेडी को इस विरोध का लाभ मिलेगा या नुकसान होगा, वो तो आने वाला वक्त बताएगा। कितना मिलेगा, वो तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन आरजेडी के बड़े चेहरों ने बाबा बागेश्वर के आगमन पर आपत्ति जताई है।
रामचरितमानस में कमी निकालने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने भी धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि ‘बाबा बागेश्वर अगर गंदे काम करने बिहार आएंगे तो इसकी इजाजत नहीं मिलेगी। अगर नफरत फैलाने आए हो तो आडवाणी भी जेल गए थे और लोग भी जाएंगे..इसके लिए बागेश्वर बाबा हो या कोई बाबा हो।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि उनके पास कोई तिलस्म या चमत्कार नहीं है। यह लोग धर्म के नाम पर व्यापार करते हैं।’