मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच हॉस्पिटल में “कंप्रीहेंसिव कैंसर केयर क्लीनिक” के तहत आज पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी इंडोर वार्ड की शुरुआत की गई। इस 15 बेड के वार्ड में अभी 12 बच्चें भर्ती हैं। वहां भर्ती बच्चों से श्री प्रत्यय अमृत कुशल क्षेम पूछा और दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी के डॉ परिचय ने कहा कि कैंसर के इलाज में सबसे ज्यादा सर्वाइवर रेट पीडियाट्रिक का ही है। ज्यादातर बच्चों में ब्लड कैंसर होता है। उन्हें कहा कि यहां चिकित्सीय देखभाल के साथ साथ यहां आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
इसके साथ ही इम्यूनों हिस्टो कैमेस्ट्री लैब का उद्घाटन किया गया। इसके बारे में डॉ जिक्की हसन ने कहा कि इससे कैंसर की जांच और किस तरह का कैंसर है इसकी जांच की जा सकेगी। वहीं निर्माणाधीन 100 बेड के कैंसर अस्पताल का भी निरीक्षण किया और इसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के नेतृत्व में यह अस्पताल बेहतर कार्य कर रहा है।
इस मौके पर डॉ पंकज चतुर्वेदी (उप निदेशक, सीसीई), डॉ आकाश आनंद (चिकित्सा अधीक्षक, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, वाराणसी), डॉ तूलिका गुप्ता (उप अधीक्षक, एचबीसीएचआरसी, मुजफ्फरपुर) और श्री डी. एन पांडेय (अस्पताल समन्यवक) आदि लोग उपस्थित रहें।