शाली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। NH 28 पर मुजफ्फरपुर से आ रही कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दोनों एयरबैग फट गया। कार में बैठे पांचों लोग अंदर ही दब गए। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले सभी समस्तीपुर के रहने वाले थे। घटना पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र की है। हादसे बाद के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
इधर, हादसे के बाद समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग जाम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। महुआ डीएसपी सौरभ सुमन भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। कार से लाशों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरने वालों की पहचान के लिए आसपास के थाने की मदद ली जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मुजफ्फरपुर की तरफ से कार आ रही थी। ट्रक पातेपुर की तरफ से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज आसपास के इलाके में सुनाई पड़ी। हमलोग फौरान मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार में पांच लोग दबे थे। इनमें एक महिला भी थी।
Source : Amar Ujala