पीके के जनसुराज अभियान को 12 पूर्व आईपीएस अधिकारियों का साथ मिला है। रविवार को ये रिटायर अधिकारी जनसुराज अभियान में विधिवत शामिल हो गए।

nps-builders

जनसुराज दफ्तर में आयोजित मिलन समारोह में स्वतंत्रता सेनानी और गांधीवादी नेता लक्ष्मण देव सिंह ने सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों जितेंद्र मिश्रा, एसके पासवान, केबी सिंह, उमेश सिंह, अनिल सिंह, शिवा कुमार झा, अशोक कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, सीपी किरण, मो. रहमान मोमिन, शंकर झा और दिलीप मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर जन सुराज परिवार में शामिल कराया। मुजफ्फरपुर के रहने वाले लक्ष्मण देव सिंह जन सुराज अभियान में प्रशांत किशोर के साथ शुरुआत से जुड़े हैं। इन रिटायर अधिकारियों ने कहा कि परिवारवाद और दल के चक्कर में जनता के लिए जो सुराज लाने की बात थी, वो आज तक जमीन पर नहीं दिखा। ऐसे में जन सुराज बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की नई उम्मीद बनकर आया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD