मुजफ्फरपुर शहर में बाइकर गैंग ने लूटपाट मचा रखा है। जिससे निपटने के लिए जिला पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस की तरफ से सड़क पर बाइक सवार दस्ता उतारा गया है। जिसक तहत 15 बाइकों से 30 जवान हाईवे से लेकर गली-मोहल्ले तक गश्त लगा रहे हैं। इस दस्ते को तीन ग्रुप में बांटा गया है। 5 -5 बाइक पर सवार 10-10 जवानों एक समूह बनाया गया है।
बैंक ऑवर में दस्ता बैंकों के आसपास और गलियों में नजर गड़ाए हुए है ताकि बैंक के बाहर रेकी करने वाले शातिरों को पकड़ा जा सके। इसके बाद बैंक ऑवर के बाद रात आठ बजे के बाद तक यह दस्ता हाइवे पर अलग-अलग इलाके में गस्ती लगा रहा।
बता दें कि बाइकर गैंग से निपटने के लिए अहियापुर और सदर थाना इलाके को मुख्य रूप से फोकस किया गया है। शहर के इन इलाकों में बाइकर गैंग ने सबसे अधिक वारदात को अंजाम दिए है। बीते दो महीने में दो दर्जन से अधिक घटनाओं को गैंग की तरफ से अंजाम दिया गया है।
शाम के समय बाइकर गैंग अहियापुर के झपहां से लेकर संगम घाट व दादर से बाड़ा जगन्नाथ होते हुए बखरी व पटियासा तक एवं सदर थाना इलाके में डुमरी से लेकर रामदयालूनगर, कच्ची पक्की से दिघरा, यादव नगर से पताही और बायपास फोरलेन पर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है। इसलिए इन इलाकों में पुलिस का बाइक सवार दस्ता शाम के समय गश्त लगाएगा। बता दें कि बाइक सवार दस्ता हथियार से लैस है। छिनतई के वक्त अपराधियों को दबोचने के लिए हर तरह की कार्रवाई की छूट दी गई है। बाइकर गैंग की तरफ से यदि फायरिंग की जाती है तो बाइक दस्ता जवाबी फायर कर सकते हैं।
नगर डीएसपी राघव दयाल ने जानकारी दी कि शाम में तीनों गश्ती पार्टी को अलग-अलग रूट और टार्गेट दिया जाता है। दिन में उन्हें अपने इलाके के बैंक और उसके आसपास नजर गड़ाए रखना होता है।