बाहुबली आनंद मोहन की जेल से रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को नोटिस भेजकर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। आनंद मोहन को भी नोटिस भेजा गया है। डीएम जी. कृष्णैया की पत्नी ने रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
नीतीश कुमार सरकार ने पूर्व एमपी आनंद मोहन की रिहाई का आदेश दिया था। आनंंद मोहन बिहार के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पाए गए थे। आनंद मोहन 27 अप्रैल को जेल से रिहा हुए थे। दलित आईएएस अधिकारी जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने बिहार सरकार के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
Trouble for Bihar Govt
SC issues notices to Bihar Govt, sentence remission board and don Anand Mohan.
SC seeks response over plea filed by late IAS officer Krishnaiah’s wife Uma who had challenged the premature release of her husband’s killer.
— Marya Shakil (@maryashakil) May 8, 2023
सुप्रीम कोर्ट अब बिहार सरकार और आनंद मोहन का पक्ष सुनेगा। यह तय होगा कि इस तरह रिहाई की जा सकती है या नहीं। यदि रिहाई गलत पाई गई तो आनंद मोहन को फिर से जेल जाना पड़ सकता है।