MUZAFAFRPUR : प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने मुजफ्फरपुर के स्कूल सराय सैयद अली बालिका उच्च विद्यालय को गोद लिया है। गोपाल मीणा अब सप्ताह में एक दिन स्वयं स्कूल में पहुंचकर बच्चों का सेशन लेंगे। इसके कार्य के लिए जल्द पूरी रूप रेखा तैयार की जायेगी। बता दें कि आयुक्त ने गुरुवार को बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर शिक्षकों की कमी पाई गई है।
विषयवार शिक्षक नहीं होने की वजह से वहां पढ़ाई सही से नहीं हो पा रही है। ऐसे में कमिश्नर गोपाल मीणा ने सामाजिक दायित्व को समझते हुए इग्नाइट यंग माइंड्स इनिशिएटिव के तहत स्कूल की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण प्रगति के लिए उसे अडॉप्ट किया है।
इसके अलावा शिक्षकों की कमी की वजह से कमिश्नर कार्यालय में कार्यरत 7 कर्मियों को नि:शुल्क अध्यापन के लिए नामित किया है। सभी नामित शिक्षक विभिन्न विषयों के जानकार हैं और आने वाले दिनों में स्कूल पहुंच कर छात्राओं को पढ़ाएंगे।
इसके लिए समय सारिणी का निर्धारण जल्द ही कमिश्नरी कार्यालय की तरफ से किया जाएगा। इग्नाइट यंग माइंड्स इनिशिएटिव के तहत के स्कूल की छात्राओं को ऑफिस में बुला कर कमिश्नर ने पढ़ाई का महत्व समझाया और पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को आइसक्रीम भी खिलाई।