राज्य में मवेशी या मछली पालकों के लिए सरकार की तरफ से नई घोषणा की गई है। जिसके अंतर्गत कृत्रिम या प्राकृतिक आपदा में मवेशियों या मछलियों के मरने पर पशुपालक या मछली पालकों को पहले की तुलना में अधिक पैसे मिलेंगे। बता दें कि जानवरों के मरने पर अब पहले से मिल रही राशि में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने वृद्धि कर दी है। विभाग ने इस बाबत अधिसूचना भी जारी कर दिया है जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
बता दें कि दूध देने वाले पशुओं में भैंस, गाय आदि के मरने पर पहले 30 हजार रूपए मिलते थे। जिसे बढ़ाकर अब 37 हजार 500 रुपए कर दिया गया है। वहीं भेड़, बकरी, सुअर में पहले तीन हजार रूपए मिलते थे, जिसे बढ़ाकर अब चार हजार कर दिया गया है।
बिना दूध देने वाले जानवरों की बात करें तो घोड़ा, ऊंट, बैल में पहले पशुपालकों को 25 हजार मिलते थे लेकिन अब 32 हजार रुपए मिलेंगे। जबकि बछड़ा, खच्चर, गदहा में 16 हजार के बदले 20 हजार रुपए दिए जाएंगे।
वहीं पशुपालकों को दी जाने वाली चारा राशि में भी वृद्धि की गई है। पहले बड़े जानवरों के चारा के लिए 70 रुपए रोज दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर अब 80 रुपए रोज कर दिया गया है। जबकि छोटा जानवरों के मामले में 35 के बदले 45 रुपए मिलेंगे।