एसटीएफ की विशेष टीम ने वैशाली के करतहा थाना के अंतर्गत लालानाथ बाबा चौक के पास से छापेमारी करके एक मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया। इस दौरान पांच हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया। इनमें मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले चार आरोपित हैं। इनमें नवागढ़ी केशोरपुर के गुलशन कुमार सिंह, चकासिम का मो. कमालुद्दीन, कासिम बाजार थाना के हजरतगंज बड़ी गली नंबर-1 का रहने वाला मो. नजीम एवं मिर्जापुर का मो. परवेज आलम उर्फ क्रांति के अलावा वैशाली जिला के गंगा पुल थाना के पिलर नंबर 10 के पास तेरसिया का रहने वाला रंजन कुमार शामिल है। इन्हें गिरफ्तार करने के लिए पटना, कोलकाता एसटीएफ की टीम और वैशाली जिला पुलिस ने भी संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, ये अपराधी अवैध हथियार का निर्माण कर इन्हें पश्चिम बंगाल में भी कई स्थानों पर भेजते थे। वहां से भी इनके बारे में जानकारी मिली थी।
बरामद सामान की विवरणी
1. अर्द्धनिर्मित पिस्टल 10
2. पिस्टल स्लाइड 10
3. पिस्टल बॉडी 10
4. पिस्टल ग्रिप 10
5. पिस्टल बैरल 10
6. लेथ मशीन 01
7. मिलिंग मशीन 01
8. ड्रिल मशीन 01
9. ग्राइंडर मशीन 01 एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे